कोटडी श्याम के भक्त लॉकडाउन में भी नहीं भूलते हैं कोटडी श्याम को
भीलवाड़ा जिला में कोटड़ी चारभुजा नाथ का मंदिर एक सुप्रसिद्ध है धार्मिक स्थल जहां पर हर अमावस्या पर भव्य मेले जैसा माहौल होता है भजन संध्या एवं आसपास की जनता का आगमन होता है लेकिन कोराना काल में लोगों का आना जाना एवं श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए लोग तरसते हैं फिर भी लोग अपने दिल को मजबूत कर मुख्य द्वार पर आकर उनके दर्शनों की लालसा मन में भरी हुई होती है लेकिन पूर्णा की वजह से बाहर से धोक लगाकर अपने मन को पवित्र कर लेते हैंआज कोटडी श्याम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भक्तगण मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण बाहर से ही धोक लगाकर भक्तजन अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं कोटड़ी चारभुजा मैं भक्तों की श्रद्धा से भक्त मुख्य द्वार बंद होने पर भी मनसे सच्चे मन से याद कर रहे हैं श्री चारभुजा नाथ को
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें