मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव
इंदौर (हलचल) मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद वे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए हैं। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो अस्पताल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। इस ट्वीट के बाद राहत इंदौरी के चाहने वाले जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की दुआ के साथ मैसेज लिख रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें