नहीं सजे पांडाल , नहीं होंगे विशेष आयोजन
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला मुख्यालय सहित जिले के रेलमगरा, नाथुद्वारा, खमनोर, राजनगर, आमेट , कुंभलगढ़ देवगढ़ भीम आदि उपखंड मुख्यालय पर एवं ग्रामीण अंचलों में प्रथम देव गणपति की गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में भक्तों ने पूजा-अर्चना की गई वही बड़े मंदिरों में भगवान गणपति को शृंगार धराया गया । नगर के नौ चौकी रोड स्थित गणपति को रजत श्रृंगार धारा कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की वही आमेट के सिद्धिविनायक गणपति को श्रृंगार धरा का पूजा अर्चना की , इस अवसर पर पुजारी पप्पू दास, मनोहर सिंह राठौड़ ,अर्जुन लाल ट्रेलर, सुरेश मेवाड़ा ,शांति लाल जीनगर ,नारायण सिंह आदि भक्तगण उपस्थित थे।
नहीं सजाएंगे पांडाल
कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस बाहर सामूहिक पांडाल नहीं सजाएंगे न ही इस बार रैलीयों का निकाली जायेगी । सभी थाना क्षेत्रों में त्योहारों के मद्देनजर सीएलजी की बैठक कर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।
भक्तों ने घर घर बिठाए गणपति
रिद्धि सिद्धि के दाता प्रथम आराध्य देव गणपति के भक्तों ने घर पर स्थापित कर गणेश महोत्सव शुरू पूजा अर्चना शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें