पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) !सवाईपुर कस्बे के बनकाखेड़ा गांव के सेवाड़ा के सगस जी महाराज मंदिर परिसर में आज गलवान गलवान घाटी में हुए शहीदों की समृद्धि में व कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पौधारोपण किया | इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रा ने पारिजात का पौधा लगाया | वही कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह ने कल्पवृक्ष व पूर्व चेयरमैन रतन लाल जाट ने हवन तथा जिला अफीम अधिकारी एस.के सिंह ने जामुन का पौधा लगाया | वही मंदिर परिसर में कुल 21 पौधे लगाए गए | जिला पुलिस अधीक्षक ने कल्पवृक्ष के पेड़ की विशेषता बताइ | इस दौरान सुशील चपलोत, शिवराज जाट बड़ला सरपंच, देवबक्ष जाट बड़ला पूर्व सरपंच, सुभाष जाखड़, मोटर दुर्घटना न्यायधीश भीलवाड़ा गंभीर सिंह बैंसला, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, महंत बंशी दास त्यागी, बड़लियास थाना प्रभारी सुरजीत सिंह, किसान संघ तहसील अध्यक्ष भेरुलाल शर्मा, सवाईपुर चौकी प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, गणेश सचेंती, बनकाखेड़ा पूर्व सरपंच कन्हैयालाल जाट, श्यामलाल शर्मा, सुभाष चंद्र ओझा, नवरत्न चौधरी, शंकर लाल जाट, प्रकाश छाबड़ा, कान्तीलाल, मनोज छाबड़, कैलाश राठौड़, जस कन्ती आदि कई मौजूद थे || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें