पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने किया रक्तदान शिविर का अवलोकन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में यश स्वाध्याय भवन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने अवलोकन किया | इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने चारभुजा नाथ के दर्शन किए | इसके बाद दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया | वही चिकित्सकों से रक्तदाताओं व शिविर के बारे मे जानकारी ली | साथ ही रक्त दाताओं से उनके कार्य की जानकारी लेते हुए उनकी प्रशंसा की | इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के युवा गलत मार्ग पर चल रहे हैं, वही नव युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सलाह दी | वहीं इस दौरान कोटडी पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह, रतन लाल जाट पूर्व डेरी चेयरमैन, जिला अफीम अधिकारी एसके सिंह, सुशील चपलोत, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, सुभाष जाखड़, बड़ला पुर्व सरपंच देवबक्ष जाट, बनकाखेड़ा पूर्व सरपंच कन्हैयालाल जाट, कालू सिंह, बड़लियास थाना प्रभारी सुरजीत सिंह, सवाईपुर चौकी प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, शंकर लाल जाट, नवरत्न चौधरी, सांवरमल जाट आदि मौजूद थे | युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग ले रहे हैं | रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें