रोक के बावजूद खाने-पीने की स्टालों पर दिनभर भीड़
भीलवाड़ा (हलचल) कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने दुकानों पर खाने पीने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है इसके बावजूद थडिय़ों, ठेलों पर इस संबंध में लापरवाही बरती जा रही है। शहर में कृषि मंडी रोड, पुर रोड, सांगानेरी गेट, गांधीनगर, आजादनगर, रोडवेज बस स्टेंड व मुख्य बाजारों के गली नुक्कड़ों पर पर दिनभर लोगों को कचौरी, चाट, पकौड़ी, अंडा, आमलेट खाते हुए देखा जा सकता है। इन जगहों पर खाने- पीने वाले लोग सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्राहक जहां लापरवाही बरत रहे हैं वहीं दुकानदार भी बेपरवाह है। प्रशासन ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी की है लेकिन इसकी पालना न तो लोग कर रहे हैं और न ही दुकानदार। वहीं इसके लिए निरीक्षण की भी माकूल व्यवस्था नहीं है जिससे कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें