रोक के बावजूद खाने-पीने की स्टालों पर दिनभर भीड़

 

भीलवाड़ा (हलचल) कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने दुकानों पर खाने पीने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है इसके बावजूद थडिय़ों, ठेलों पर इस संबंध में लापरवाही बरती जा रही है। शहर में कृषि मंडी रोड, पुर रोड, सांगानेरी गेट, गांधीनगर, आजादनगर, रोडवेज बस स्टेंड व मुख्य बाजारों के गली नुक्कड़ों पर पर दिनभर लोगों को कचौरी, चाट, पकौड़ी, अंडा, आमलेट खाते हुए देखा जा सकता है। इन जगहों पर खाने- पीने वाले लोग सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्राहक जहां लापरवाही बरत रहे हैं वहीं दुकानदार भी बेपरवाह है। प्रशासन ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी की है लेकिन इसकी पालना न तो लोग कर रहे हैं और न ही दुकानदार। वहीं इसके  लिए निरीक्षण की भी माकूल व्यवस्था नहीं है जिससे कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है।
उधर, बड़े होटलों, मॉल्स आदि में बर्थ डे व अन्य अवसरों पर पार्टियां करने पर  प्रशासन की रोक के बावजूद शहर में इस तरह के आयोजन बेरोकटोक हो रहे हैं। गुजरे कल भी एक मॉल में बड़ी बर्थ डे पार्टी हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर जश्न मनाया। इसके अलावा शहर में सांगानेरी गेट, अजमेर रोड, गंगापुर रोड सहित कुछ अन्य स्थानों पर सड़क किनारे लगी नोनवेज की दुकानों पर भी कोरोना गाइड लाइन को ताक पर रखकर धड़ल्ले से लोगों की भीड़ खाने-पीने में व्यस्त है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा