सहाड़ा उप चुनाव : 12 बजे तक 30.13 प्रतिशत वोट पड़े

 


भीलवाड़ा (अंकुर हलचल)जिले की विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।उपचुनाव में 12 बजे तक 30.13 प्रतिशत    मतदाताओं ने  मत का प्रयोग कर लिया ।

निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण के साथ 'सुरक्षित' चुनाव के सभी जरूरी उपाय एवं व्यवस्था की है। कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी आज सुबह सबसे पहले मंदिर पहुंचे उसके बाद रायपुर में मतदान किया महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रेखा हीरोइन गंगापुर में अपने मत का उपयोग किया है वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर सेनेटाइज करने एवं कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना के साथ शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्र को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किय गया है। मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जा रहा है। किसी भी मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइन में खड़े हैं। इस सीट पर 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोग ने मतदान के अंतिम घंटो सायं 5 से 6 बजे के मध्य कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है।

भाजपा के टिकट के दावेदार रहे बाबूलाल मेहता ने परिवार से मतदान किया है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा