वर्चुअल बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का परिचय दिया

 


भीलवाड़ा (हलचल)। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांतीय परिषद की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल अध्यक्ष डीडी शर्मा की अध्यक्षता, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय संपर्क प्रोजेक्ट सचिव मालचंद गर्ग, राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़, राष्ट्रीय संस्कृत प्रोजेक्ट सचिव बलराज आचार्य, राष्ट्रीय सेवा प्रोजेक्ट सदस्य कमल किशोर व्यास, रीजनल मंत्री दिनेश कोगटा, नृत्य गोपाल मित्तल विनोद आढ़ा, प्रमिला गहलोत के सानिध्य में हुई।
प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बैठक का संचालन किया। बैठक वन्देमातरम गायन के साथ प्रारंभ हुई, प्रांतीय महासचिव ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सत्र 2021-22 की प्रांतीय कार्यकारिणी का परिचय कराया, अजमेर जिला सचिव आलोक गुप्ता ने अजमेर के सभी शाखा दायित्वधारियों का, भीलवाड़ा जिला सचिव मुकेश लाठी ने भीलवाड़ा जिले की शाखाओं का और राजसमंद जिला अध्यक्ष दिनेश मित्तल ने राजसमंद की शाखा के दायित्वधारियों का परिचय कराया। 
बैठक में राजस्थान मध्य प्रांत के 2020-21 के वित्तीय लेखों का अनुमोदन किया गया। प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल ने नव संवत्सर के कार्यक्रमो की जानकारी सदन के समक्ष रखी। प्रांतीय वित्तसचिव गोविन्द अग्रवाल ने 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब कोई दाहित्व की शपत लेता है उसको निस्वार्थ भाव से पूरा करें व परिषद के सदस्यों एवं अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष में जीवंत संपर्क रहना चाहिये। विवेकानंद भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष रजनीकांत जी ने बताया कि रामनवमी से भीलवाड़ा में रियायती दर पर फिजियोथैरेपी सेंटर का संचालन भारत विकास परिषद द्वारा भारत विकास परिषद भवन शास्त्री नगर में किया जाएगा।
राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद का एक वट वृक्ष के समान महत्व है और हम सभी कार्यकर्ता सेवा और संस्कार के भाव से कार्य करते हुए वटवृक्ष को और मजबूत करें। प्रांतीय अध्यक्ष पारस बोहरा ने परिषद में नई शाखाओं को खोलने की जिमेदारी संगठन मंत्री पवन बांगड़ को दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम रीजनल चैयरमेन डीडी शर्मा ने प्रांत को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रांत बताया और सभी सदस्यों से जीवंत संपर्क बनाते हुए सेवा कार्य में लगे रहने को कहा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा