समर्थक से बातचीत में पीतलिया ने कहा- मेरे साथ गलत हुआ, अब चाहे जिसे वोट दो,एक और ऑडियो वायरल!

 


भीलवाड़ा (हलचल)। सहाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए परचा दाखिल करने के बाद नाम वापस लेकर भाजपा के पक्ष में प्रचार की घोषणा करने वाले लादूलाल पीतलिया का चुनाव से मोह भंग हो गया लगता है। इसका पता पीतलिया व उनके एक समर्थक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने से चलता है। ऑडियो में समर्थक पीतलिया से पूछता है कि अब क्या करना है, किसे वोट देना है तो पीतलिया यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मेरे साथ बहुत गलत हुआ। मुझे नाम वापस लेना पड़ा। अब क्या फर्क पड़ता है, चाहो जिसे वोट दो। वैसे तो सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में रोज कोई न कोई नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें लादूलाल पीतलिया व उनके एक समर्थक के बीच हुई बातचीत के अंश शामिल हैं। इस ऑडियो में पीतलिया ने एक बार फिर स्वीकारा है कि उनके साथ गलत किया गया है। पीतलिया समर्थक से कह रहे हैं कि ऊपर से लेकर नीचे तक मुझे परेशान किया गया। परिवार तकलीफ में आ गया जिससे नाम वापस लेना पड़ा। ऑडियो में वे एक भाजपा नेता का नाम भी ले रहे हैं। समर्थक कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में भी चर्चा करता है जिस पर पीतलिया ने कहा कि अब चाहे जिसे वोट दो। इससे तो यही लगता है कि पीतलिया का उपचुनाव से मोह भंग हो गया है। उधर, ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का दौर गरम हो गया है।
(भीलवाड़ा हलचल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।) 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना