सांसद, विधायक व सभापति ने किया जल मंदिर का शुभारंभ

 


भीलवाड़ा (हलचल)। चंदनबाला महिला मंडल अंबेश की ओर से एलएनटी मार्ग पर स्थापित जल मंदिर का गुरुवार को सांसद, विधायक व सभापति ने उद्घाटन किया। समारोह में सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने कहा कि जैन समाज की महिलाएं जो भी कार्य हाथ में लेती हैं, उसे सेवा भाव के रूप में करती हैं। विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा जल उपलब्ध कराना परोपकार का कार्य है, इसके लिए आपको साधुवाद। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि समाज सेवी संगठनों की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में परिषद का हमेशा सहयोग मिलता रहेगा। चंदनबाला महिला मंडल की अध्यक्षा अदिति सेठिया ने बताया कि मंडल की ओर से शहर में 21 स्थानों पर ठंडे पानी के केन की व्यवस्था निरन्तर जारी रखेंगे। जरूरत वाले स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी। 
इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर मंडल अध्यक्ष अदिति सेठिया ने सांसद बहेडिय़ा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। विधायक अवस्थी का मंडल मंत्री ललिता कोठारी व सभापति पाठक का मेवाड़ महिला प्रमुख कमला चौधरी, वरिष्ठ पार्षद विजय लड्ढा का राष्ट्रीय जैन कांफ्रेंस महामंत्री लाड  मेहता ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सभापति मंजू पोखरना, राजस्थान जैन कांफ्रेंस अध्यक्षा पुष्पा गोखरू, राजस्थान जैन कांफ्रेंस प्रचार प्रसार मंत्री व पूर्व पार्षद सुरेश बंब, मंडल सहमंत्री मोनिका लोढ़ा, पुष्पा ओरडिय़ा, निर्मला सिंघवी, अंजना ओरडिय़ा, ज्योति टिकलिया, सुमन लोढ़ा, मंजू कोठारी, शकुंतला बोहरा, रीना सिंघवी, उषा खाब्या, मंजू खटवड़, महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष पुखराज बोहरा, मंत्री मनीष सेठी व अर्पित कोठारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत