कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना, तीन प्रतिष्ठान व एक निजी बैंक कार्यालय सील



बीकानेर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बावजूद आमजन और व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालकों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। नगर निगम दल ने गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल और एडवाईजरी की अवहेलना पाए जाने पर तीन प्रतिष्ठानों और एक निजी बैंक के कार्यालय को सील करने की कार्यवाही की। कोविड एडवाईजरी व प्रोटोकॉल की पालना को लेकर उपायुक्त पंकज शर्मा और आईएएस कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में निगम दल ने भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना न करने पर अम्बेडकर सर्किल स्थित आईसीआईसीआई होम लोन बैंक कार्यालय तथा पास में स्थित पाश्र्वनाथ आईसक्रीम पार्लर प्रतिष्ठान को सील किया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्वास्तिक मेडिकोज व एस आर मेडिकोज को भी सील किया गया। निगम राजस्व अधिकारी अलका बुरडक के अनुसार इन चारो स्थानों पर प्रतिष्ठान संचालक सहित ग्राहक और कार्यालय कर्मी बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस के ग्राहक मिले।
इस पर इन प्रतिष्ठानों को अस्थायी रूप से सील किया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 10 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 01 हजार रुपए शास्ति व 02 संस्थानों पर कार्यवाही करते हुए 01 हजार रुपए शास्ति वसूल करते हुए कुल 02 हजार रुपए की शास्ति वसूल की गई। निगम कार्यवाही दल में राजस्व अधिकारी अलका बुरडक, राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़, स्वच्छता निरीक्षक अशोक कुमार व्यास, हितेश यादव, बुलाकी सियोता, अनिल तंवर, बुलाकी व्यास सहित निगम कर्मचारी किशन व्यास, विनोद, अनुज व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा