फायरिंग मामला-पुलिस महकमें में गंदगी की जायेगी साफ, दोषी पाये जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-एसपी

 

  भीलवाड़ा राजकुमार माली। पुलिस पर फायरिंग के मामले की जांच में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही महकमे में अन्य गंदगी को भी साफ किया जायेगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने हलचल से बातचीत करते हुये यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोटड़ी और रायला के दो कांस्टेबलों की शहादत को पुलिस महानिदेशक ने भी गंभीरता से लिया है और इस मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। जांच में पुलिस महकमे के कुछ लोगों की तस्करों के साथ सांठ-गांठ के मामले में एसपी ने कहा कि इसकी गहनता से जांच की जा रही है और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि पुलिस महकमे में गंदगी को साफ करने की दिशा में कदम उठाये गये हैं। शर्मा ने कहा कि उनके रहते हुये पुलिस के घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जायेगा। 
होगा बदलाव
फायरिंग मामले की जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें देखते हुये थानों में वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों को अब इधर-उधर किया जायेगा। जिससे थानों में पारदर्शिता बनी रह सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी अवांछित गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है या जानकारी मिलती है तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज