बाबाधाम पर सजा माँ का दरबार

 


भीलवाड़ा (हलचल)। मेवाड़ की पवित्र पावन धरती पर औद्योगिक व धर्म नगरी भीलवाड़ा में श्रद्धा आस्था व सबूरी का प्रतीक माँ अन्नपूर्णा श्री बाबाधाम शक्तिपीठ पर विशेष नवरात्रा गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शक्तिपीठ को मनोरम लाईटों, झण्डियों, चुन्नर, डेकोरेशन रंग बिरंगी झिलमिलाती फरियों व फूलों से सजावट की गयी। तथा व्यवस्थित ढ़ंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके ऐसी व्यवस्था श्रीबाबाधाम परिवार के सेवादारों द्वारा की गयी। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन को कठोरता से लागु मन्दिर प्रांगण में की गयी , बिना मास्क, मन्दिर में नहीं जा सकते, अन्दर जाने के बाद भी कम से कम एक दूसरे से 10 फिट की दूरी पर ही खडे होकर दर्शन कर सकेगें, मंदिर में भक्तो के लिए सेनेटराईज भी उपलब्ध कराया गया, दिनांक 13.04.2019 मंगलवार को सुबह 9.15 बजे से पूजा अर्चना की गयीं उसके पश्चात 10.15 बजे घटस्थापना, तथा 10.30 बजे हवन पूजन, 11.15 बजे महाआरती की गयी। यह सारे कार्यक्रम बाबाधाम के अघ्यक्ष विनित अग्रवाल एवं बाबाधाम के आचार्य शिवकुमार जोशी, पं.योगेन्द्र शर्मा, पं. प्रीतम शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापना की गई। भक्तजनो को हवनपूजन व पूजा अर्चना करने के लिए आज्ञा नहीं है। भक्तजन केवल दर्शन, सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करते हुए मास्क के साथ 10-10फिट की दूरी बनाकर केवल दर्शन लाभ प्राप्त कर किया। एवं नवरात्रा में सभी दिनो में इसी तरह की करोना गाइड लाइन की पालना कराते हुए दर्शन के लिए भक्तो को आंमत्रित किया गया है।
नवरात्रा में प्रतिदिन माताजी का विशेष अलग-अलग श्रृंगार किया जायेगा। नवरात्रा महोत्सव में प्रतिदिन प्रातःकाल 7.30 बजे व सांयकाल 7.15 बजे महाआरती होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज