6 औऱ लोग हुए कोरोना वायरस मुक्त,आज किये जायेंगे डिस्चार्ज
भीलवाड़ा( हलचल) कोरोना वायरस से छह और लोगों के मुक्त होने पर आज उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा ।महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ अरुण गोड ने हलचल को बताया कि रविवार शाम और वायरस मुक्त हुए लोगों को आजादनगर स्थित महाप्रज्ञ भवन से डिस्चार्ज किया जाएगा अब तक 76 संक्रमित हुए लोगों को वायरस मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है , आज 6 और लोगों के डिस्चार्ज करने के साथ ही इनकी संख्या अब 82 हो जाएगी जबकि भीलवाड़ा में 139 रोगी अब तक संक्रमित पाए गए हैं इनमें से तीन की मौत हो चुकी है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें