घर में धमाका: महिला-नवजात की मौत, 6 घरों को नुकसान

बिहार के मुंगेर में एक घर के अंदर जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें एक महिला और नवजात की मौत हो गई। ब्लास्ट से इस घर के साथ-साथ आस-पास के 5-6 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच ग्रामीणों ने घटना को लेकर एनएच-80 को जाम कर दिया। धमाके की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस बीच पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही लोगों को समझाकर जाम भी हटवाया। बताया जा रहा कि मुंगेर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एनएच 80 पर स्थित बरियारपुर में आज तकड़े सुबह चाट विक्रेता दशरथ साव के घर ये ब्लास्ट हुआ। जिसमें उसकी बेटी रोमा कुमारी और एक नवजात की मौत हो गई। धमाके में घर आस-पास मौजूद पांच से छह घरों को भई नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में एक और मामला बताया जा रहा कि दरअसल धमाके में मारी गई रोमा ने घर के पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम विवाह किया था और इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। वहीं शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही था। रोमा अपने नवजात बच्चे के साथ अपने मायके में ही थी। ऐसे में शक जताया जा रहा कि पति अमित ने ही इस घटना को अंजाम नहीं दिया हो। मौके पर पहुंचे एसडीओ खगेश चंद्र झा और एसपी सदर ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही पता चलेगा की धमाका किस वजह से हुआ।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज