आरएससीईआरटी के उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय सेवानिवृत

 शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) के उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय सेवानिवृत हो गये है। उनको आरएससीईआरटी उदयपुर के सभागार में परिषद की निदेशक प्रियंका जोधावत की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुए भावभानी विदाई दी गई। उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय ने आरएससीईआरटी में रहते हुए शैक्षिक नवाचारों के लिए कार्य किया। कुछ समय के लिए वहां निदेशक का पद रिक्त होने पर उन्होंने कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य भी किया। इस दौरान देश की शिक्षा नीति व नये शिक्षा सत्र में देश भर के लिए तैयार किये जा रहे पाठ्यक्रम की नीति निर्धारण समिति की बैठक में भी उनके द्वारा रखे गये प्रस्तावों को केंद्र स्तर पर सराहना मिली। वर्तमान में आॅन लाइन शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम तैयार करने में भी उनकी भूमिका रही। सेवानिवृत कार्यक्रम में निदेशक प्रियंका जोधावत ने तेजपाल उपाध्याय की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि शैक्षिक नवाचारों के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।  शाहपुरा निवासी शिक्षाविद तेजपाल उपाध्याय आरएससीईआरटी उपनिदेशक से पूर्व राजसमंद, अजमेर व चुरू में जिला शिक्षा अधिकारी के रूप् में भी सेवाएं दे चुके है। अजमेर व चुरू में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए राज्य स्तर पर शिक्षा विभागीय योजना में उनके अव्वल रहने पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में भी उपाध्याय को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं को देखते हुए उपाध्याय को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में सदस्य भी नियुक्त किया गया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत