अमरतिया गाँव के बाशिंदे पीने के पानी को भी मोहताज

कोटड़ी हलचल। तहसील की बड़ला ग्राम पंचायत स्थित अमरतिया गाँव के बाशिंदे भीषण गर्मी के इस दौर में विभागीय अनदेखी का शिकार होकर पीने के पानी से भी मोहताज है।ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी के किनारे स्थित जिस कुएँ से पूरे पंचायत क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई होती है उसमें पीएचईडी विभाग द्वारा जो मोटर लगी है वह पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है। कई बार विभाग को इस बात की शिकायत की लेकिन आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, क्षेत्र की महिलाएं 4-5 किलोमीटर दूर से चिलचिलाती धूप में भी अपने सिर पर घड़े भरकर ला रही हैं। गाँव में ही रहने वाले राम सिंह (भवंरिया) का कहना है कि पानी के टैंकर से गाँव में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है लेकिन भीषण गर्मी के इस दौर में यह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में ग्रामीण दूर-दराज से पानी लाने को विवश हैं।ग्रामीणों की सम्बंधित विभाग से मांग है कि पेयजल के मुख्य स्रोत बनास नदी के किनारे स्थित जिस कुएँ में मोटर लगी है उसे जल्द ही दुरुस्त करवाया जाय ताकि पंचायत क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। अन्यथा ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसके जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन स्वयं होंगे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना