मंडी पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, न लगा रहे हैं मास्क न की जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

 भीलवाड़ा हलचल। शहर की कृषि उपज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ाई ही जा रही है, साथ ही यहां आने वाले लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका प्रबल होने लगी है। जिला कलेक्टर ने इस बारे में कई बार मंडी प्रशासन को चेताया भी लेकिन हालात जस के तस बने हैं। 
कृषि उपज मंडी में सांझ ढलने के साथ ही खरीदारों की भीड़ बढऩे लगती है और रात नौ से दस बजे तक सब्जी मंडी क्षेत्र में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल पाती है। यहां आने वाले कई लोग बिना मास्क घूमते नजर आते हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की तो जमकर धज्जियां उड़ रही है। सब्जी खरीदने आने वाले लोग और विक्रेताओं के बीच जगह-जगह जमघट लगा रहता है। ऐसे में अगर कोई संक्रमित आ गया तो बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं, इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। 
कुछ दिनों पहले जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और मंडी सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिये। इस पर वहां खरीदारों के लिए गोले बनाये गये, लेकिन इन गोलों में आज तक कोई खड़ा नहीं हो पाया और अब तक ये गोले भी नजर नहीं आते हैं। गोलों में मंडी के व्यापारी अपना सामान रख देते हैं और फिर खरीदारों की एक पर एक भीड़ बिना सोशल डिस्टेंस के वहां मोल-भाव करते देखे जा सकते हैं। चिकित्सा महकमा भी मंडी की व्यवस्थाओं को लेकर भी चिंतित है, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत