कलेक्टर की अपील के साथ महाकफ्र्यू का भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले आरोपित को भेजा जेल

 भीलवाड़ा हलचल। जिला कलेक्टर भट्ट की अपील के साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले आरके कॉलोनी निवासी संदीप पुत्र धर्मराज सिंधी को आज संबंधित कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। संदीप की गिरफ्तारी अभी शांतिभंग के आरोप में  की गई। उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी होनो शेष है।  
सुभाषनगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने बताया कि गत दिनों एक मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें भीलवाड़ा शहर में 3 से 13 जून की रात 12 बजे तक महाकफ्र्यू रहेगा। इस दौरान मीडिया सहित अन्य संगठनों को जारी पास भी मान्य नहीं होंगे। साथ ही यह भी लिखा गया कि जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सभी से इस अवधि में घर में रहने की अपील की है। इस मैसेज को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले युवक के बारे में छानबीन की गई।  इसके बाद आज सांई मंदिर गली निवासी संदीप वालवानी पुत्र धर्मराज सिंधी को पुलिस ने शुक्रवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप के खिलाफ आईटी एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। संदीप को शांतिभंग के मामले में आज जेल भेज दिया गया। अब मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी की जायेगी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा