आमेट में एक और कोरोना पॉजीटिव

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)। जिले में कोरोना के कोहराम के चलतें रविवार से आमेट उपखण्ड मुख्यालय के तीन दिन तक पूर्ण रूप से बन्द रखने के आह्वान के पहले दिन नगर के सभी सभी व्यापारिक संगठनों सहित नगरवासियो द्वारा दिए गए समर्थन से आमेट अभूतपूर्व बंद रहा।
गौरतलब है कि गांव जिलोला व नगर के विद्या निकेतन विद्यालय में आए मरीज की पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद आमेट में एक और पॉजीटिव मिला, जो मुंबई से आमेट आया था, ऐसी स्थिति को देखते हुए नगर के सभी व्यापारिक  संगठनों द्वारा शनिवार को सामूहिक निर्णय लेकर नगर को अगले तीन दिन तक स्वैच्छिक बंद रखते हुए इस कोरोना महामारी के बचाव हेतु प्रयत्न करने के निर्णय का रविवार को प्रथम दिन सभी संगठनों के साथ ही नगरवासियो का भी समर्थन मिला।
बंद में समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सब्जी, फल, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, चश्मा घर एवं सभी तरह के व्यवसायिकों ने समर्थन में सभी तरह  रोक लगाते हुए बंद का समर्थन किया। नगर के रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल रोड, तकिया रोड, शनि महाराज, होलीथान आदि क्षेत्रों में अलसुबह से ही सभी तरह के व्यवसाय बंद रहे। वहीं उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार गौरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह द्वारा नगर में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक द्वारा नगर में गश्त करते हुए दिखाई दिए। नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मियों को आवाजाही या फिर उपखण्ड प्रशासन की गाडिय़ों का ही शोर सुनाई दिया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार