भाइयों से विवाद के बाद प्रौढ़ ने दी जान, खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के दड़ावट गांव के एक व्यक्ति ने भाइयों के साथ उपजे विवाद के बाद जहरीली वस्तु का सेवन कर खुदकुशी कर ली। इसे लेकर पुलिस ने मृतक के दो भाइयों सहित अन्य लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।  
बदनौर थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने हलचल को बताया कि 14 मई को दड़ावट निवासी  देवीलाल पुत्र माधु कुमावत का उसके भाई हीरालाल आदि से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद देवीलाल ने परेशान होकर घर जाने के बाद जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। देवीलाल को उपचार के लिए पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, मृतक की पत्नी ने बदनौर पुलिस को मृतक के भाई हीरालाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में  उसके पति को उनके अन्य भाइयों ने मिलकर प्रताडि़त किया। इसी के चलते उन्होंने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया और उनकी मौत हो गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ देवीलाल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत