दो सड़क हादसों में, 13 मजदूरों की मौत, करीब 50 घायल

दिल्ली  प्लान कर रहे मजदूरों  के साथ हुए दो सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई ।मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई है और करीब 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घटना कल रात की बताई जा रही है, जब मजदूर ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से यूपी की ओर लौट रहे थे।


यह हादसा तब हुआ जब जब ट्रक की बस से टक्कर हो गई। ये मजदूर ट्रक में सफर कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी 8 मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र से लौट रहे थे। यह हादसा गुना के कैंट थाना इलाके के पास देर रात की है। प्रवासी मजदूरों से भरे ट्रक और बस टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि मौके पर ही आठ मजदूरों की मौत हो गई और पचास से अधिक घायल हो गए। 


इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार रात करीब एक बजे दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है। देर रात सभी घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत