कल से मिलेगी कफ्र्यू में सात घंटे छूट, लेकिन पाबंदियों के साथ: जिला कलेक्टर

 
भीलवाड़ा हलचल। कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि भीलवाड़ा की जनता ने जो सहयोग दिया है उससे भीलवाड़ा को रोल मॉडल बनने में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लोगों का फर्ज बनता है कि भीलवाड़ा को कोरोना मुक्त बनाने के लिए वह प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें, इसमें उन्हें मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व सैनेटाइजेशन करना शामिल है। अगर इन चीजों का उल्लंघन कहीं पाया गया तो उस क्षेत्र में फिर से कफ्र्यू लगा दिया जाएगा।
भट्ट रविवार को हलचल से बातचित कर रहे थे। उन्होंन ने कहा कि भीलवाड़ा के लोग जिस दुकान पर जाएंगे, वहां मास्क लगाकर जाना होगा व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी। लोग गलती करते हैं तो वह दुकान बंद हो जाएगी और कफ्र्यू लगा दिया जाएगा। दुकान वाले को भी ध्यान रखना होगा कि सभी ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क लगाकर आएं। ऐसा नहीं पाया जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही होगी और उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। हम सबका दायित्व बनता है कि जो हमें छूट मिली है वह हमें और बढ़ानी है और वह तभी संभव हो पाएगा जब हम इन चीजों की पालना करेंगे। कलेक्टर भट्ट ने कहा कि बाहर से जो श्रमिक आ रहे हैं उनको हम होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं, सर्दी जुकाम या बुखार के लक्षण पाए जाने वाले श्रमिकों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर्स में भर्ती किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि गांव में कोई बाहर से आता है तो गांव के लोगों का फर्ज बनता है कि वे ऐसे लोगों का ध्यान रखें। अगर गांव में बाहर से कोई आता है इसकी जिम्मेदारी गांव वालों की होती है, पड़ोसी भी ध्यान रखें और कोरोना फाइटर्स को ऐसे लोगों की जानकारी दें। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी पुलिस प्रशासन या कोरोना फाइटर्स को नहीं देते हैं तो यह जुर्म है और पुलिस केस बनेगा। इसलिए घर वालों की जिम्मेदारी बनती है कि अगर कोई बाहर से आता है तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें ताकि उसे होम क्वारंटाइन कर कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार