कोरोना का खौफ! नोटों को सैनिटाइज कर चालान की राशि ले रही है ट्रैफिक पुलिस

भोपाल।
एमपी की राजधानी भोपाल में दर्जनों पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं। शनिवार को मिसरोद थाने के टीआई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसके बाद भोपाल पुलिस कोरोना से बचाव के लिए काफी एहतियात बरत रही है। ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों से चालान की राशि भी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस सैनिटाइज कर ले रही है।कोरोना काल में भोपाल में लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं। शहर के प्रमुख इलाकों में नगर निगम की टीम के साथ-साथ भोपाल पुलिस भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान ट्रैफिक रूल तोड़ रहे लोगों का चालान भी कट रहा है। चालान की राशि लोग कैश जमा कर रहे हैं। पुलिस नोट लेने के बाद उसे सैनिटाइज कर रही है, उसके बाद अपने पास रख रही है। 


भोपाल एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। दरअसल, कोरोना ड्यूटी में लगे जवानों को सुरक्षा के लिए सारी चीजें उपलब्ध करवाई गई हैं। ऐसे में जवान तय गाइडलाइन के हिसाब से ड्यूटी कर रहे हैं।


कंटेनमेंट में जोन ज्यादा सख्ती
दरअसल, भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 700 पार पहुंच गई है। साथ ही 29 लोगों की मौत भी हुई है। भोपाल रेड जोन में आता है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में यहां भी कुछ ढील दी गई है। सरकारी और निजी ऑफिस 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुले हैं। इस आजादी के बीच कुछ लोग बेवजह भी सड़क पर निकल रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत