लॉक डाउन में चोरों ने दो सूने घरों पर बोला धावा, नाश्ता किया, समेट ले गये सामान   

भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के बीच चोरों ने दो सूने घरों को निशाना बनाया है। चोरों ने दोनों वारदात प्रताप नगर थाना इलाके में की है। 
पुलिस के अनुसार, बापूनगर में बीलिया रोड पर एक स्कूल के पीछे रहने वाले गोविंद सिंह लॉक डाउन के चलते परिवार सहित कारोई इलाके में अपने गांव चले गये थे। इसके बाद से उनका घर सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिये और अंदर प्रवेश कर सामान बिखेर दिया। गृहस्वामी को आज घर लौटने पर वारदात का पता चला। इसके बाद सिंह की पत्नी ने प्रताप नगर थाने पर टेलीफोन से सूचना दी। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया सामने आया कि गृहस्वामी घर से नकदी व जेवर अपने साथ गांव ले गया था, जिससे कोई कीमती सामान चोरी नहीं गया है। पुलिस गृहस्वामी की रिपोर्ट की इंतजार में है। उधर, ऐसी ही एक और वारदात  भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े अधिवक्ता अटल बिहारी के अजूबा नर्सरी रोड स्थित मकान में हुई। बताया गया है कि वायपेयी लॉक डाउन के कारण अपने गांव खामोर चले गये थे। पीछे सूने घर के चोरों ने ताले तोड़ दिये।  चोरों ने आलमारी से सोने की चेन व अंगूठी,  चांदी की  पायजेब,कपड़े आदि चुरा लिये। इसके अलावा, चोर दालें, चावल आदिखाद्य सामग्री भी ले गए। चोरों ने वारदात के दौरान घर में रखे नमकीन और बिस्किट भी खाये। वैष्णव ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी है। इसकी जांच एएसआई शौकत को सौंपी गई है।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार