नरेगा सहायक के खिलाफ शिकायतों की जांच शुरू, लोगों ने दर्ज करवाये बयान

 भीलवाड़ा हलचल। सुवाणा पंचायत समिति के भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के नरेगा सहायक पर ग्रामीणों द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने विकास अधिकारी पहुंचे तो उनके सामने लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाये और लिखित में अवैध वसूली की शिकायत भी की। 
गाडरमाला निवासी सुखलाल सोनी ने हलचल को बताया कि पिछले दिनों भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के नरेगा सहायक के खिलाफ कई लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये शिकायत की थी। इस पर आज जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल शर्मा भोपालगढ़ पहुंचे और ग्रामीणों के बयान लिये। इस संबंध में शंकर लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि नरेगा सहायक स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये स्वीकृत करने के नाम पर दो हजार रुपये रिश्वत लिये। इसी तरह शरीफ मोहम्मद ने कहा कि टिनशेड की राशि स्वीकृत करने के नाम पर 5 हजार रुपये वसूल लिये और इतनी राशि की मांग और की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति के नाम पर दो हजार रुपये की राशि वसूल ली, लेकिन स्वीकृति नहीं आई। इस तरह के आरोप लगाते हुये लोगों ने जांच अधिकारी को लिखित में शिकायत दी है। 
इसी तरह ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाये हैं कि 27 अप्रैल को मस्टरोल के तहत काम करने वाले लोगों को सरपंच से मिलने के लिए कहा गया, जिसकी भी लोगों ने पुष्टि की है। लॉकडाउन के बावजूद सैकड़ों लोग पंचायत भवन में जमा हो गये और सोशल डिस्टेंस रखते हुये जांच अधिकारी के सामने अपनी बात रखी। जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन के भीतर जांच पूरी कर कार्रवाई की जायेगी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार