नरेगा सहायक के खिलाफ शिकायतों की जांच शुरू, लोगों ने दर्ज करवाये बयान

 भीलवाड़ा हलचल। सुवाणा पंचायत समिति के भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के नरेगा सहायक पर ग्रामीणों द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने विकास अधिकारी पहुंचे तो उनके सामने लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाये और लिखित में अवैध वसूली की शिकायत भी की। 
गाडरमाला निवासी सुखलाल सोनी ने हलचल को बताया कि पिछले दिनों भोपालगढ़ ग्राम पंचायत के नरेगा सहायक के खिलाफ कई लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये शिकायत की थी। इस पर आज जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल शर्मा भोपालगढ़ पहुंचे और ग्रामीणों के बयान लिये। इस संबंध में शंकर लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि नरेगा सहायक स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये स्वीकृत करने के नाम पर दो हजार रुपये रिश्वत लिये। इसी तरह शरीफ मोहम्मद ने कहा कि टिनशेड की राशि स्वीकृत करने के नाम पर 5 हजार रुपये वसूल लिये और इतनी राशि की मांग और की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति के नाम पर दो हजार रुपये की राशि वसूल ली, लेकिन स्वीकृति नहीं आई। इस तरह के आरोप लगाते हुये लोगों ने जांच अधिकारी को लिखित में शिकायत दी है। 
इसी तरह ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाये हैं कि 27 अप्रैल को मस्टरोल के तहत काम करने वाले लोगों को सरपंच से मिलने के लिए कहा गया, जिसकी भी लोगों ने पुष्टि की है। लॉकडाउन के बावजूद सैकड़ों लोग पंचायत भवन में जमा हो गये और सोशल डिस्टेंस रखते हुये जांच अधिकारी के सामने अपनी बात रखी। जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन के भीतर जांच पूरी कर कार्रवाई की जायेगी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत