20 अगस्त को सद्भावना दिवस
भीलवाडा / पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि उक्त आयोजन को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा का आयोजन होगा जिसमें जाति,
संप्रदाय, क्षेत्रा, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावना, एकता और सद्भावना के लिये कार्य करने की प्रतिज्ञा ली जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें