आसीन्द में पौधारोपण
आसीन्द / )राजस्थान भील समाज विकास समिति तहसील शाखा आसीन्द के तत्वावधान में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि शबरी गायत्री आश्रम आमलीखेड़ा की झोपड़ियां, वार्ड नंबर 1 आसीन्द में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक कलाकार श्याम लाल भील प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री, विशिष्ट अतिथि धर्मीचंद भील प्रदेश महासचिव राजस्थान भील समाज आरक्षण संघर्ष समिति एवं अध्यक्षता नारायण लाल भील तहसील अध्यक्ष आसीन्द ने की। लोक कलाकार श्याम लाल भील ने कहा कि पेड़ पौधे धरती माता के श्रृंगार है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया। प्रदेश महासचिव धर्मीचंद भील ने कहा कि पेड़ पौधों की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें