बारिश में घनी आबादी वाली काॅलोनियों में अभी नहीं करें खुदाई जिला कलक्टर
भीलवाड़ा, / जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे सीवरेज लाइन बिछाने के लिए बारिश के दौरान शहर की घनी आबादी में नई खुदाई प्रारम्भ नहीं करें। इसके बजाय बाहरी काॅलोनियों में नया कार्य प्रारम्भ करें। शहर में नए क्षेत्रों में कार्य प्रारम्भ करने की योजना की जानकारी साझा करने वाले अधिकारियों को मंगलवार को उन्होने यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी अधिकारियों से कहा कि घनी आबादी में स्थित काॅलोनियों में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए नई खुदाई करने पर आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश का मौसम होने से पानी भरने और उनसे मच्छर आदि पनपने की आशंका हो सकती है। शहर के नक्शे पर सीवरेज कार्य का अवलोकन करते हुए उन्होने बाहरी काॅलोनियों में कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बाहरी काॅलोनियों की चैड़ी सड़कों व कम आबादी से कार्य शीघ्र पूरा होगा और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी। उन्होने खोदी गई सड़कों की समय पर मरम्मत करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें