भाजपा सुवाणा मण्डल के नवमनोनीत कार्यकारिणी का स्वागत
भीलवाड़ा (हलचल)। भारतीय जनता पार्टी सुवाणा मण्डल के नवमनोनीत पदाधिकारियों की बैठक पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष लादूलाल जाट, पूर्व उपप्रधान की अध्यक्षता मंे रखी गई। बैठक मंे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर व मण्डल अध्यक्ष लादूलाल जाट द्वारा स्वागत किया गया व पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस मौके पर महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, मोहन लाल गुर्जर, उपाध्यक्ष दिनेश झंवर, ओमप्रकाश शर्मा, अंशी देवी जाट, हरिसिंह रूपाहेली, पप्पु सुथार, मण्डल मंत्री शिवनाथ योगी, आशा मीणा, मांगीलाल बलाई, नानूराम आचार्य उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें