भीलवाड़ा रोल माॅडल पुनः बना कोरोना होटस्पोट, दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल) । भीलवाड़ा शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है। इनके द्वारा सरकारी गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों पर कार्यवाही नहीं करने से कोरोना महामारी भंयकर रूप ले रही है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है। प्रदेश संयुक्त सचिव जिशान शेख ने बताया कि वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों एवं कोरोना वारियर्स की मेहनत पर पानी फिर गया है एवं भीलवाड़ा पुनः कोरोना होटस्पोट केन्द्र बन गया है। जल्द ही इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर यह भंयकर रूप ले सकती है। सरकारी चिकित्सालय के चिकित्सक भी इस भंयकर महामारी की चपेट में आ चुके है। जिसे देखते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की भांति प्रशासनिक अधिकारी लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें