|
जयपुर. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर और कोचिंग सिटी कोटा में 1-1 इंच बारिश हुई. बुधवार को भी मानसून के कई जिलों में मेहरबान रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं करीब दो दर्जन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश के आसार जताये गये हैं.
9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी प्रदेश में मानसून की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, राजसमंद और उदयपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी से भारी बारिश भी हो सकती है. इन 23 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इनमें मध्यम दर्जे की बारिश के आसार जताये हैं. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बन रही फेवरेबल कंडीशन के कारण प्रदेश के 23 जिलों में बुधवार को बारिश की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजमसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में कहीं कहीं पर मध्यम से तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश हो सकती है.
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें