बिना मास्क लगाए 30 लोगो के चालान काट 48 सौ रुपये जुर्माना वसूला
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट नगर में कोरोना संक्रमण की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बिना मास्क लगाए वाहन चलाते हुए 18 लोगों व सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले 12 लोगो के चालान काटते हुए 48 सो रुपए जुर्माना वसूला गया। नगर के आसन चौराहे पर कोरोना महामारी में लोगों की लापरवाही देखी की गई। इनमे बिना मास्क वाहन चलाने वाले 18 लोगों सहित सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 12 लोगो पर जुर्माना लगाया गया ।इन सभी पर 39 सौ जुर्माना वसूल चालान काटा गया।इस अवसर पर हेड कोस्टेबल मदन लाल,अम्बालाल,सिपाही गोविंद,रामलाल,रामेश्वर आदि उपस्थित थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें