चिकित्सा विभाग ने करीब एक हजार लोगों की बड़ा दी परेशानी, किसी को पॉजिटिव तो किसी को नेगेटिव की भेज दी रिपोर्ट 

 

भीलवाड़ा हलचल। चिकित्सा विभाग ने बुधवार को करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की परेशानी बड़ा दी। टैक्निकल मिस्टेक के चलते कोरोना की जांच रिपोर्ट गलत चली जाने से यह परेशानी लोगों को हुई है। हालांकि चिकित्सा विभाग ने कुछ देर बाद ऐसे लोगों को टैक्निकिल समस्या का हवाला देते हुये सही रिपोर्ट जल्द ही दुबारा भेजने का मैसेज भिजवा दिया। 
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज से कोरोना जांच रिपोर्ट के बुधवार को करीब एक हजार लोगों को मैसेज भेजे गये। इसमें किसी को नेगेटिव तो किसी को पॉजिटिव बता दिया गया। जो गलत थी। यानि के जो नेगेटिव था उसे पॉजिटिव और जो पॉजिटिव था उसे नेगेटिव बता दिया गया। ऐसे में इन लोगों को इस रिपोर्ट ने परेशानी में डाल दिया। हालांकि इस गलती का चिकित्सा विभाग को कुछ देर बाद ही पता चल गया और जिन लोगों को पहले रिपोर्ट भेजी गई, उन्हें दुबारा मैसेज किया गया। इसमें लिखा गया कि टैक्निकल समस्या के कारण आज भेजी गई रिपोर्ट सही नहीं है। सही रिपोर्ट जल्द ही भेजी जायेगी। ऐसी ही एक रिपोर्ट
ने शहर के एक भाजपा नेता को भी परेशानी में डाल दिया।   भाजपा संकल्प सिद्धि जिलाध्यक्ष राहुल सुवालका ने हलचल को बताया कि उन्होंने 15 अगस्त को कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग को सैंपल दिये थे। तीन दिन बाद बुधवार सुबह 11.53 बजे राहुल के मोबाइल पर मेडिकल कॉलेज से मैसेज आया आपकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस मैसेज से राहुल ने राहत की सांस ली। इसके ठीक 21 मिनिट बाद मेडिकल कॉलेज से ही दूसरा मैसेज राहुल के मोबाइल पर आया, जिसमें लिखा गया कि टैक्निकल समस्या के कारण आज भेजी गई रिपोर्ट सही नहीं है। सही रिपोर्ट जल्द ही भेजी जायेगी। इस मैसेज ने राहुल को परेशानी में डाल दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत