चिकित्सा विभाग ने करीब एक हजार लोगों की बड़ा दी परेशानी, किसी को पॉजिटिव तो किसी को नेगेटिव की भेज दी रिपोर्ट
भीलवाड़ा हलचल। चिकित्सा विभाग ने बुधवार को करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की परेशानी बड़ा दी। टैक्निकल मिस्टेक के चलते कोरोना की जांच रिपोर्ट गलत चली जाने से यह परेशानी लोगों को हुई है। हालांकि चिकित्सा विभाग ने कुछ देर बाद ऐसे लोगों को टैक्निकिल समस्या का हवाला देते हुये सही रिपोर्ट जल्द ही दुबारा भेजने का मैसेज भिजवा दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें