चिकित्सा विभाग ने करीब एक हजार लोगों की बड़ा दी परेशानी, किसी को पॉजिटिव तो किसी को नेगेटिव की भेज दी रिपोर्ट 

 

भीलवाड़ा हलचल। चिकित्सा विभाग ने बुधवार को करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की परेशानी बड़ा दी। टैक्निकल मिस्टेक के चलते कोरोना की जांच रिपोर्ट गलत चली जाने से यह परेशानी लोगों को हुई है। हालांकि चिकित्सा विभाग ने कुछ देर बाद ऐसे लोगों को टैक्निकिल समस्या का हवाला देते हुये सही रिपोर्ट जल्द ही दुबारा भेजने का मैसेज भिजवा दिया। 
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज से कोरोना जांच रिपोर्ट के बुधवार को करीब एक हजार लोगों को मैसेज भेजे गये। इसमें किसी को नेगेटिव तो किसी को पॉजिटिव बता दिया गया। जो गलत थी। यानि के जो नेगेटिव था उसे पॉजिटिव और जो पॉजिटिव था उसे नेगेटिव बता दिया गया। ऐसे में इन लोगों को इस रिपोर्ट ने परेशानी में डाल दिया। हालांकि इस गलती का चिकित्सा विभाग को कुछ देर बाद ही पता चल गया और जिन लोगों को पहले रिपोर्ट भेजी गई, उन्हें दुबारा मैसेज किया गया। इसमें लिखा गया कि टैक्निकल समस्या के कारण आज भेजी गई रिपोर्ट सही नहीं है। सही रिपोर्ट जल्द ही भेजी जायेगी। ऐसी ही एक रिपोर्ट
ने शहर के एक भाजपा नेता को भी परेशानी में डाल दिया।   भाजपा संकल्प सिद्धि जिलाध्यक्ष राहुल सुवालका ने हलचल को बताया कि उन्होंने 15 अगस्त को कोरोना जांच के लिए चिकित्सा विभाग को सैंपल दिये थे। तीन दिन बाद बुधवार सुबह 11.53 बजे राहुल के मोबाइल पर मेडिकल कॉलेज से मैसेज आया आपकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस मैसेज से राहुल ने राहत की सांस ली। इसके ठीक 21 मिनिट बाद मेडिकल कॉलेज से ही दूसरा मैसेज राहुल के मोबाइल पर आया, जिसमें लिखा गया कि टैक्निकल समस्या के कारण आज भेजी गई रिपोर्ट सही नहीं है। सही रिपोर्ट जल्द ही भेजी जायेगी। इस मैसेज ने राहुल को परेशानी में डाल दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना