दलहन एवं तिलहन का मूल्य संवर्धन कर बढ़ाये आय -डाॅ. यादव
भीलवाड़ा (हलचल)। भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा दलहन-तिलहन का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन विषय पर तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण 17 से 19 अगस्त 2020 तक आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी कामगारों हेतु केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाकर प्रवासी कामगार अपने क्षेत्र में ही नया उद्यम स्थापित कर अच्छी आय कमा सकते है। डाॅ. यादव ने दलहन एवं तिलहन के अलग-अलग उत्पाद बनाकर रोजगार स्थापित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें