दलहन एवं तिलहन का मूल्य संवर्धन कर बढ़ाये आय -डाॅ. यादव

 

भीलवाड़ा (हलचल)। भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा दलहन-तिलहन का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन  विषय पर तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण  17 से 19 अगस्त 2020 तक आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी कामगारों हेतु केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाकर प्रवासी कामगार अपने क्षेत्र में ही नया उद्यम स्थापित कर अच्छी आय कमा सकते है। डाॅ. यादव ने दलहन एवं तिलहन के अलग-अलग उत्पाद बनाकर रोजगार स्थापित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। 
 शस्य वैज्ञानिक डाॅ. के. सी. नागर ने प्रवासी मजदूरों को उन्नत किस्म के बीज उत्पादन की नवीनतम विधा से अवगत कराते हुए गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन करने बीजोपचार, बीज भण्ड़ारण, एवं बीज विपणन की तकनीकी जानकारी दी। 
कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के मृदा वैज्ञानिक डाॅ. रविकान्त शर्मा ने प्रवासी मजदूरों को मृदा की संरचना एवं जल परीक्षण की तकनीक को विस्तारपूर्वक समझाया पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ. एच. एल. बुगालिया ने स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बकरीपालन एवं मुर्गीपालन तकनीकी के माॅडल की जानकारी दी। 
फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत ने कृषि में उन्नत कृषि यन्त्रों की उपयोगिता तथा केन्द्र पर स्थित सजीव इकाईयों का भ्रमण करवाया तथा सामाजिक दूरी का निर्वहन करने, हाथों को बार-बार धोने एवं मुहँ पर मास्क लगाकर कोरोना से बचने की सलाह दी।  पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने प्रवासी कामगारों का तापमान परीक्षण कर पंजीयन किया। प्रशिक्षण में 35 प्रवासी मजदूरों ने भाग लिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज