देवनारायण जयंती पर लगाए 11 पौधे
हमीरगढ़ (हलचल) भादवी छठ के अवसर पर देवनारायण वाटिका टापरिया खेड़ा,हमीरगढ़ मे वृक्षारोपण किया गया जिसमें पारिजात, मीठा नीम, कचनार, आम ,जामुन, आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रीमती आशा मंडोवरा, हीरालाल जाट, रामेश्वर लाल जाट, गणेश लाल जाट, भेरु लाल जाट, सुरेश चंद्र जाट ,भंवर लाल जाट,शंकर लाल जाट, सीमा जाट, पूजा गुर्जर, विशाल गुर्जर, लक्की गुर्जर, देवा लाल भील ,कमला जाट ,जगदीश गुर्जर, उदय लाल जाट आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें