दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का रूस में रजिस्ट्रेशन कल, देसी कोरोना वैक्‍सीन पर भी गुड न्‍यूज


दुनिया में गहराए कोरोना महामारी संकट के बीच लोगों के मन में एक ही सवाल है कि इस घातक वायरस की वैक्सीन कब आएगी? तो शायद इस सवाल का जवाब मिल गया है. दुनियाभर के विशेषज्ञ अपनी वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण में पहुंचे हैं, वहीं रूस ने वैक्सीन बनाने का दावा कर दिया है. इतना ही नहीं रूस 12 अगस्त को वैक्सीन का पंजीकरण कराया जाएगा. रूस के दावों पर गौर करें तो ये वैक्सीन दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन होगी!


आईसीएमआर की कोविड वैक्सीन बीबीवी-152 (कोवैक्सीन) की पहली डोज का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल का परिणाम सुखद रहा है. कानपुर में 33 वालंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी. डोज देने के 11 दिन के बाद भी सभी वालंटियर्स स्वस्थ हैं. सिर्फ दो ने वैक्सीन लगाए जाने वाली जगह पर लालिमा आने की जानकारी दी है. शेष किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की. अब सभी के एंटी बॉडीज टाइटर टेस्ट के लिए ब्लड सैम्पल लेकर वैक्सीन की दूसरी डोज 13 व 14 अगस्त को लगाई जाएगी. बता दें कि आईसीएमआर ने वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल का चयन किया है. ट्रायल टीम के चीफ गाइड डॉ. जेएस कुशवाहा के अनुसार सभी 33 वालंटियर्स पर वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद आए बदलावों की एक रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी गई है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज