एटीएम को गैस कटर से काट रहे लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे जवान

 

 दौसा / जिले के महुआ कस्बे में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक एटीएम पर धावा बोला और एटीएम को गैस कटर से काट दिया. जैसे ही बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटकर ले जाने की फिराक में थे तभी महवा थाने के कॉन्स्टेबल धर्मराज चौधरी की नजर बदमाशों पर पड़ गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान एटीएम लुटेरों ने महुआ थाना पुलिस पर दो फायर किए, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.

इधर घटना की सूचना पर महवा डीएसपी शंकर लाल मीणा और महुआ थानाधिकारी करण सिंह मौके पर पहुंचे. मौकामुआवना कर पुलिस के टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने संपूर्ण दौसा जिले व आसपास के जैसे भरतपुर, अलवर, करौली और सवाईमाधोपुर में नाकेबंदी कराई है. बताया जा रहा है कि बदमाश कुल चार या पांच की संख्या में जो स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे और पुलिस को देखकर बदमाश स्कॉर्पियो से ही फरार हो गए लेकिन उन्होंने पीछा कर पुलिस की गाड़ी पर फायर किया और फरार होने में कामयाब हो गए.

विफल हुई वारदात
यह पूरी वारदात महवा कस्बे के मंडावर रोड पर सेंट्रल बैंक के एटीएम पर हुई. पुलिस ने मौके से एटीएम को गैस कटर से काटने के सामान भी बरामद किए हैं. ऐसे में पुलिस गश्त की सजगता से महवा में एटीएम लूट की बड़ी वारदात होने से विफल हो गई. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत