एटीएम को गैस कटर से काट रहे लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे जवान

 

 दौसा / जिले के महुआ कस्बे में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक एटीएम पर धावा बोला और एटीएम को गैस कटर से काट दिया. जैसे ही बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटकर ले जाने की फिराक में थे तभी महवा थाने के कॉन्स्टेबल धर्मराज चौधरी की नजर बदमाशों पर पड़ गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान एटीएम लुटेरों ने महुआ थाना पुलिस पर दो फायर किए, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.

इधर घटना की सूचना पर महवा डीएसपी शंकर लाल मीणा और महुआ थानाधिकारी करण सिंह मौके पर पहुंचे. मौकामुआवना कर पुलिस के टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने संपूर्ण दौसा जिले व आसपास के जैसे भरतपुर, अलवर, करौली और सवाईमाधोपुर में नाकेबंदी कराई है. बताया जा रहा है कि बदमाश कुल चार या पांच की संख्या में जो स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे और पुलिस को देखकर बदमाश स्कॉर्पियो से ही फरार हो गए लेकिन उन्होंने पीछा कर पुलिस की गाड़ी पर फायर किया और फरार होने में कामयाब हो गए.

विफल हुई वारदात
यह पूरी वारदात महवा कस्बे के मंडावर रोड पर सेंट्रल बैंक के एटीएम पर हुई. पुलिस ने मौके से एटीएम को गैस कटर से काटने के सामान भी बरामद किए हैं. ऐसे में पुलिस गश्त की सजगता से महवा में एटीएम लूट की बड़ी वारदात होने से विफल हो गई. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज