गहलोत से मिल गए थे विश्वासमत में गायब रहे BJP विधायक?

जयपुर । 


प्रदेश में एक महीने  भर  चले सियासी संघर्ष के बाद अब कांग्रेसी खेमे में शांति नजर आ रही है। लेकिन अब बीजेपी में बगावत की बू आने लगी है। 14 अगस्त को विधानसभा के सदन में विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान बीजेपी के 4 विधायकों के गायब रहने पर ये सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी को विधायक गोपीचंद मीणा, हरेंद्र निनामा, गौतम मीणा और कैलाश मीणा पर शक है कि इन्होंने सदन से अनुपस्थित रहकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मदद की है। बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों ने जब इन चारों विधायकों ने अपनी सफाई में अजीबोगरीब बहाने बनाए हैं। 


बीजेपी ने सदन से गायब रहने वाले अपने चारों विधायकों को गुरुवार को जयपुर तलब कर उनसे जवाब मांगा। इस पर चारों विधायकों ने अजीबोगरीब सफाई दी। विधायकों से विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया से लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तक ने पूछा कि व्हिप जारी होने के बावजूद विश्वासमत पर मतदान के वक्त वे कहां थे? इस पर चारों विधायकों के जवाब अजीब थे। एक ने कहा तबियत ठीक नहीं थी। दूसरे ने कहा गाड़ी खराब हो गई थी। तीसरे ने कहा जानकारी ही नहीं थी। चौथे ने कहा मौसम खराब था। हालांकि, चारों का कहना है, कि उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी नहीं की है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत