गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत किया श्रमदान एवं वृक्षारोपण
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में राज्यसरकार की अत्यंत उपयोगी योजना गंदगी मुक्त भारत के अंतर्गत संस्थाप्रधान डॉ. कल्पना शर्मा और विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपनी रुचि के अनुसार विद्यालय के गॉर्डन ओर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई श्रमदान के माध्यम से की। तथा समस्त शिक्षकों द्वारा स्वयं पोधो के लिए गड्डा करके वर्षारोपण का कार्य कर उनकी सुरक्षा के उचित उपाय किये। समस्त शिक्षकों और संस्थाप्रधान द्वारा किये गए श्रमदान से विद्यालय पूर्ण रूप से गंदगी मुक्त नजर आया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें