गंगापुर कस्बे के बाजार हुए बंद

 


प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक खुलेंगे बाजार, प्रशासन व पुलिस जाब्ता बाजार में गश्त पर 
गंगापुर मोना शर्मा / कस्बे में सभी व्यापारिक संगठनों व प्रशासन ने कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे रोगियों की संख्या को देखते हुए आज उपखंड अधिकारी व सभी व्यापारिक संगठनों के बीच बैठक आयोजित हुई| जिसमें गंगापुर के बाजार सुबह 6 से साय 6 तक खोलने पर सहमति दर्ज की| सभी व्यापारिक संगठनों के अनुरोध पर गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने आदेश जारी कर आज से ही प्रातः 6 से सांय 6 बजे तक गंगापुर कस्बे के परिसर में सभी बाजार की दुकानें खुली रहेगी के आदेश जारी कर दिए| आदेश जारी होते ही गंगापुर व्यापारिक संगठनों ने इस संदेश को सोशल मीडिया पर डाला| देखते ही देखते गंगापुर कस्बे में दुकानों के शटर बंद होने लगे| व्यापारी आनन-फानन में अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए नजर आए| वहीं उपखंड अधिकारी द्वारा जारी आदेश की पालना कराने के लिए आज सहाड़ा तहसील दार, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, गंगापुर पुलिस थाने का जाब्ता बाजारों की सड़कों पर निकल पड़ा| व्यापारियों से अनुरोध करने लगा और व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करवाने लगे| देखते ही देखते समूचे गंगापुर के बाजार बंद हो गए| आनन-फानन में व्यापारियों में आदेश आने के बाद हड़कंप सा मच गया|


17-08-2020 06:06 pmभीलवाड़ा10सालरिया का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट में सवाईपुर लिखने से मचा हड़कंप


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- ! आज सुबह एक साथ 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव निकले | जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग सवाईपुर क्षेत्र लिखा होने से सवाईपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया | बाद में पता करने पर पता चला कि वह बुजुर्ग सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के सालरिया निवासी हैं | वही बुजुर्ग दंपति कई वर्षों से अपने खेत पर ही झोपड़ा बनाकर उसमें रह रहे हैं | जिसे ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली कि बुजुर्ग दंपति के खेत पर रहने के कारण ग्रामीण उनके संपर्क में नहीं आये | सवाईपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र अब तक कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है ||


17-08-2020 05:53 pmभीलवाड़ा


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा