गरीब परिवार को किया जा रहा हैं प्रताड़ित
उपखण्ड अधिकारी को भगवा फोर्स ओर पीड़ित परिवार ने मांगा न्याय,
आमेसर - - (रूपलाल प्रजापत)आसींद उपखण्ड के राजस्व ग्राम आमेसर में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भगवा फोर्स ने भी ज्ञापन दिया, और भगवा फोर्स के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक गरीब परिवार को तहसीलदार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हैं यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जायेगा। ग्राम आमेसर में अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा हैं, प्रार्थी गोपी लाल तेली ने बताया कि विगत 6 मास से , रकबा नम्बर 3013 में मुझ प्रार्थी का बापी पट्टेशुदा मकान बना हुआ हैं, उक्त नम्बर पर बहुत सारे अवैध कब्जे हो रखे हैं। प्रार्थी ने बताया कि उक्त पट्टा ग्राम पंचायत आमेसर ने 1988 में अमर सिंह के नाम से बनाया जिसको हमने 2008 में विक्रय किया, परन्तु तहसीलदार आसींद द्वारा झूठी शिकायत दर्ज कर बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मुझे प्रार्थी के आवासीय मकान को 3 दिवस में तोड़ने की धमकी दी! एवं 17 अगस्त 2020 को तहसीलदार आसींद 11.30 बजे आये और मेरे पुत्र व पत्नी के साथ बदसलूकी की, तहसीलदार ने गाली गलौज करते हुए धमकाया की ढाई लाख रुपये नहीं दिए तो 2 दिवस में तोड़ देंगे और कहा कि आज ही इस मकान को खाली कर देना । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें