घर में घुसकर पति-पत्नी के पहले हाथ-पैर बांधे, फिर गोली मारकर हत्या की

 

हरियाणा के फरीदाबाद  जिले में एक घर में पति-पत्नी के हाथ पैर बांधकर उनकी हत्या   कर दी गई.  मामला फरीदाबाद के जसाना गांव का है, जहां हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते हैं और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग पहले घर में घुसते हैं. उसके कुछ देर बाद ही हड़बड़ाते हुए घर से फरार हो जाते हैं. मृतका के भाई मनीष की मानें तो उनकी बहन मोनिका रोज शाम को उनकी डेयरी पर दूध लेने जाती थी. मंगलवार शाम को जब वह रात को 9:00 बजे तक नहीं पहुंची तो वह खुद दूध देने घर आया तो देखा कि घर की सभी लाइटें बंद थीं और अंदर दोनों की लाश पड़ी थी.

2013 में हुई थी दोनों की शादी
दरअसल, मोनिका और सुखबीर की 2013 में शादी हुई थी और कुछ समय से मोनिका अपने पति के साथ मायके के पास ही मकान लेकर रह रही थी. डबल मर्डर के बारे में पता चलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई और अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत