घर में घुसकर पति-पत्नी के पहले हाथ-पैर बांधे, फिर गोली मारकर हत्या की

 

हरियाणा के फरीदाबाद  जिले में एक घर में पति-पत्नी के हाथ पैर बांधकर उनकी हत्या   कर दी गई.  मामला फरीदाबाद के जसाना गांव का है, जहां हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते हैं और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर 4 लोग पहले घर में घुसते हैं. उसके कुछ देर बाद ही हड़बड़ाते हुए घर से फरार हो जाते हैं. मृतका के भाई मनीष की मानें तो उनकी बहन मोनिका रोज शाम को उनकी डेयरी पर दूध लेने जाती थी. मंगलवार शाम को जब वह रात को 9:00 बजे तक नहीं पहुंची तो वह खुद दूध देने घर आया तो देखा कि घर की सभी लाइटें बंद थीं और अंदर दोनों की लाश पड़ी थी.

2013 में हुई थी दोनों की शादी
दरअसल, मोनिका और सुखबीर की 2013 में शादी हुई थी और कुछ समय से मोनिका अपने पति के साथ मायके के पास ही मकान लेकर रह रही थी. डबल मर्डर के बारे में पता चलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई और अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज