ग्लैमरस लुक पर हो जाएंगे फिदा

भीलवाड़ा हलचल / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा राजस्थान में आॅनलाईन लोक अदालत का आयोजन 22 अगस्त 2020 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजस्थान राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम बार आॅनलाईन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला न्यायाधीश राजीव चैधरी ने बताया कि आॅनलाईन लोक अदालत हेतु 4 अगस्त 20 से प्री-काउंसलींग की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें अब तक भीलवाड़ा न्यायक्षेत्रा के 500 प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग की गई जिनमें लगभग एक करोड़ की राशि के राजीनामे हुए है। किसी पक्षकार की आॅनलाईन काउंसलिंग संभव नहीं होने पर  22 अगस्त को आॅनलाईन के साथ ही आॅफलाईन भी प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।
प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने बताया कि आॅनलाईन लोक अदालत के माध्यम से चैक अनादरण, धन वसूली, मोटर दुर्घटना एवं दावा के क्लेम, वैवाहिक मामले एवं अन्य सिविल प्रकरणों के साथ ही बैंक संबंधी प्री-लिटिगेशन के मामलों को भी रखा जा रहा है। जिनमें पक्षकार को ईमेल अथवा वाट्सअप के जरिये नोटिस दिया जाकर वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्री काउंसलिंग की जा रही है। सेटलमेंट डीड पर भी डिजिटल साईन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस लोक अदालत में भाग लेने हेतु कोई भी प्रक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के हेल्पलाईन नम्बर 8306002107 पर सम्पर्क कर सकते है। आॅनलाईन लोक अदालत की प्री-काउंसलिंग के लिए सेवानिवृत न्यायिक अधिकारी गिरीश पाण्डे तथा वर्तमान अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत भीलवाड़ा विष्णुदत्त शर्मा प्री-काउंसलर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत