ज्ञापन देने के बाद भी नही हुआ समस्या का समाधान
भीलवाड़ा (हलचल) सुवाणा पंचायत समिति के छापरी गांव में चल रही रोड की समस्या के लिये गांव वालों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दे दिया ।विकास अधिकारी सुवाणा और पालड़ी पंचायत के सचिव को भी सारि जानकरी देने की बाद भी गांव की समस्या का समाधान नही हो रहा है। ग्रामीण किशन सुथार ने कहा कि जिस विभाग में कार्य अटक रहा उस विभाग को नोटिस दिया जाए तथा समस्या का समाधान जल्द करवाये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें