होम क्वारैंटीन किशोरी के फोटो खींचे, दबाव बनाकर मेडिकल संचालक ने की छेड़छाड़, दो अन्य ने किया रेप 

 

भीलवाड़ा हलचल। गुजरात से अपने रिश्तेदार के यहां आई एक नाबालिग लड़की के होम क्वारैंटीन रहने के दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक ने फोटो खींच लिये और दोस्ती का दबाव बनाकर छेड़छाड़ की, जबकि दो अन्य युवकों ने मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा उपलब्ध कराये इन्हीं फोटो के आधार पर इस नाबालिग को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।  एक आरोपित ने छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपयो तक की मांग की । आरोपितों की हरकतों से परेशान पीडि़ता ने महिला रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने गाडरमाला के इन तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।  
कारोई थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने  हलचल को बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली एक पीडि़ता ने अपनी रिश्तेदार महिला के साथ थाने पर उपस्थित होकर गाडरमाला के एक मेडिकल स्टोर संचालक अतुल व्यास, ताहिर उर्फ तन्नू व रणजीत खटीक के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि नाबालिग पीडि़ता  गुजरात में रहती थी और आठवीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद 26 जून को अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। 
खींचे फोटो, बनाया दोस्ती के लिए दबाव, छेड़छाड़ की
कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल टीम ने नाबालिग को होम क्वारैंटीन कर दिया था। इसके चलते यह नाबालिग ननिहाल के मकान में उपरी मंजिल पर अकेली रह रही थी। क्वारैंटीन में रहने के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक अतुल ने चोरी छिपे किशोरी के फोटो खींच लिये, जब वह योगा कर रही थी। इसके बाद अतुल इस किशोरी पर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। उसने किशोरी से मोबाइल नंबर भी मांगे, लेकिन उसने मोबाइल होने से इनकार कर दिया। बाद में किशोरी से उसकी स्नैपचेट आईडी अतुल ने ले ली। इसके  बाद अतुल ने स्नैप चेट पर किशोरी से चेट करते हुये फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद मौका पाकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। 
एक ने दूसरे और तीसरे दोस्त को दे दिये फोटो
मेडिकल स्टोर संचालक अतुल ने किशोरी के खींचे गये फोटो अपने एक दोस्त ताहिर उर्फ तन्नु को दे दिये। ताहिर ने ये ही फोटो अपने एक दोस्त रणजीत खटीक को दे दिये। इसके बाद ये दोनों भी किशोरी को परेशान करने लगे। ये दोनों भी किशोरी को फोटो वायरल करने की धमकियां दे रहे थे। 
फिर ताहिर व रणजीत ने किया दुष्कर्म
आरोपित ताहिर ने 9 जुलाई से 23 जुलाई तक चार दफा इस किशोरी से दुष्कर्म किया। वहीं दूसरे आरोपित रणजीत ने एक दफा 24 जुलाई को इस नाबालिक से दुष्कर्म किया। वहीं आरोपित ताहिर ने पीडि़ता को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुये उससे पैसों की मांग भी की। 
गुमशुम रहने लगी पीडि़ता
छेड़छाड़, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से परेशान पीडि़ता घर में गुमशुम रहने लगी। वह पुन: गुजरात जाने की बात करने लगी। इसे लेकर परिजनों ने उससे परेशान रहने का कारण जानने का प्रयास किया। इस पर पीडि़ता ने अपनी रिश्तेदार महिला को उक्त घटना बताई। इसके बाद आज यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर तीनों आरोपितों की तलाश में जुटी है। 

 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा