होटल में देह व्यापार का खुलासा, दो युवतियां व तीन युवक गिरफ्तार
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा बाइपास स्थित एक होटल में देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल की दो युवतियों व दलाल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद देह व्यापार में लिप्त दलालों व महिलाओं में खलबली मच गई। बता दें कि भीलवाड़ा में लंबे समय बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीएसपी सदर रामेश्वर प्रसाद को 21 अगस्त को रात 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 79 पर स्थित एक होटल पर ग्राहकों से रुपये लेकर देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है। इस पर डीएसपी ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर स्वीकृति प्राप्त की। डीएसपी ने पुर थाने के कांस्टेबल को बोगस ग्राहक के रूप में तैयार कर 500 रुपये का नोट देते हुये संकेत के रूप में अपने फोन से मिस्ड कॉल देने की हिदायत देकर होटल पर भेजा। साथ ही डीएसपी भी मय टीम के प्राइवेट वाहन से होटल के पास पहुंचे और अंधेरे की ओट लेकर बोगस ग्राहक के मिस्ड कॉल का इंतजार करने लगे। इसी दौरान मिस्ड कॉल आने पर डीएसपी टीम सहित होटल में पहुंचे। जहां प्रथम मंजिल पर एक युवक मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद को दलाल और रायपुर निवासी निलेश ओझा बताया। इसके बाद पुलिस ने एक कमरे की तलाशी ली, जिसमें बोगस ग्राहक एक महिला के साथ मिला। पुलिस ने महिला को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद को मुंबई महाराष्ट्र निवासी बताया। पुलिस ने महिला कांस्टेबल के सहयोग से तलाशी ली तो महिला के पास बोगस ग्राहक द्वारा दिये 500 रुपये, उसके पर्स से गर्भनिरोधक गोलियां मिली। इसके अलावा वेस्ट बंगाल की एक अन्य युवती के साथ गाडरीखेड़ा, गांधी नगर का कमलेश सोनी व रायपुर का विकास खटीक मिला। पुलिस ने दूसरी युवती जिस कमरे में मिली, उसकी तलाशी ली तो तकिये के नीचे कोंडम मिला। पुलिस ने दलाल निलेश के साथ ही दोनों युवतियों, विकास खटीक व कमलेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी की रिपोर्ट पर पुर थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, जिसकी जांच डीएसपी सिटी भंवर रणधीर सिंह को सौंप दी गई। इस कार्रवाई में डीएसपी के साथ पुर थाना प्रभारी नंद सिंह, एएसआई साबिर मोहम्मद,मनीष कुमार व महिला कांस्टेबल शामिल है।
पूर्व सरपंच का है होटल, दे रखा था किराये पर
पुर थाना प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि जिस होटल में देह व्यापार चल रहा था, वह होटल पूर्व सरपंच का है, जिसे किराये दे रखा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें