इंदिरा रसोई का फायदा विकलांग एवं बुजुर्गों को नहीं मिलेगा, प्रशासन की लापरवाही 


जहाजपुर (देवेन्‍द्र सि‍ंह)  कस्बे के बस स्टैंड पर सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई का शुभारंभ कल किया जाएगा। लेकिन उस रसोई का फायदा प्रशासन की लापरवाही के कारण बुजुर्ग एवं विकलांगों को नहीं मिल पाएगा। जिम्मेदार अधिकारियों को इस मामले पर ध्यान देना होगा, वरुणा सरकार की इस योजना से विकलांग एवं बुजुर्ग वंचित रह सकते हैं या फिर आए दिन हादसे हो सकते हैं ।


 आप को बता दें कि एक तरफ राजस्थान सरकार आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब मजदूर और प्रवासी श्रमिकों को ध्यान में रखकर इंदिरा रसोई योजना चला रही है। दूसरी तरफ प्रशासन इस रसोई का फायदा बुजुर्ग एवं विकलांगों को ना मिल पाए, इसलिए इंदिरा रसोई दूसरी मंजिल पर बना रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई का फायदा लेने के लिए 10 से अधिक सिडीया चढ़कर जाना पड़ेगा। लेकिन बुजुर्ग एवं विकलांग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अगर भूख के मारे कोई विकलांग या बुजुर्ग ऊपर चढ़ गया तो हादसा होने का डर रहेगा। लेकिन समझ में यह नहीं आ रहा है कि उस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा। प्रशासन द्वारा क्यों बुजुर्गों और विकलांगों के बारे में सोचा नहीं गया।क्या प्रशासन नहीं चाहता कि विकलांग एवं बुजुर्गों को इस सरकारी योजना का फायदा मिले।। सरकार कह रही है कि कोई भूखा नहीं रहना चाहिए लेकिन जहां रसोई बनाई गई है उस रसोई को देखकर कई विकलांग एवं बुजुर्ग भूखे रह सकते हैं।


- जहाजपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि जो रसोई बनाई गई वह सही जगह है आगे जो भी कलेक्टर द्वारा निर्देश आएंगे उसकी पालना की जाएगी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज