जमीन विवाद के चलते ली थी चचेरे भाई की थी जान, तीनों आरोपित गिरफ्तार

 

 बनेड़ा केके भंडारी । शराब पीने-पिलाने के दौरान  एक युवक की लाठियों से सिर में वार कर हत्या करने के मामले में मृतक के तीन चचेरे भाइयों को बनेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपितों ने हत्या का कारण जमीन विवाद को लेकर चल रही रंजिश बताया। 
बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने हलचल को बताया कि शाहपुरा रोड़ पर कमल ईंट भट्टा है। जहां अधिकांश बिहारी मजदूर हैं और परिवार के साथ यहीं मजदूरी करते हैं। इन्हीं में से एक नंदी (18) पुत्र मन्ना माझी भी है, जो बिहार के झमुई जिले के का निवासी है। वह अपने माता-पिता, दादा व भाई-बहन के साथ ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है। इसी नंदी के चचेरे भाई छोटेलाल, कारू व गौरे लाल भी इसी ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं और वहीं रहते हैं। इनके बीच गांव में स्थित जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। ये गांव में भी आये दिन झगड़ते थे और गांव से आने के दौरान बस में भी इनके बीच बोलचाल हो गई थी। 
सोमवार रात रात नंदी, छोटेलाल, कारू व गौरेलाल साथ बैठकर शराब पी रहे थे। पीने-पिलाने के दौरान ही इन तीनों का नंदी के साथ जमीन को लेकर चल रही रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। इससे नेश में धुत्त आरोपितों ने आवेश में आकर नंदी के सिर में लट्ठ दे मारा, जिससे नंदी वहीं ढेर हो गया।  पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को डिटेन किया, जिन्हें पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।  इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान सुनील बेनिवाल, पांचूराम, कांस्टेबल शंकर लाल व विश्राम आदि शामिल थे।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार