जमीन विवाद के चलते ली थी चचेरे भाई की थी जान, तीनों आरोपित गिरफ्तार

 

 बनेड़ा केके भंडारी । शराब पीने-पिलाने के दौरान  एक युवक की लाठियों से सिर में वार कर हत्या करने के मामले में मृतक के तीन चचेरे भाइयों को बनेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपितों ने हत्या का कारण जमीन विवाद को लेकर चल रही रंजिश बताया। 
बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने हलचल को बताया कि शाहपुरा रोड़ पर कमल ईंट भट्टा है। जहां अधिकांश बिहारी मजदूर हैं और परिवार के साथ यहीं मजदूरी करते हैं। इन्हीं में से एक नंदी (18) पुत्र मन्ना माझी भी है, जो बिहार के झमुई जिले के का निवासी है। वह अपने माता-पिता, दादा व भाई-बहन के साथ ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है। इसी नंदी के चचेरे भाई छोटेलाल, कारू व गौरे लाल भी इसी ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं और वहीं रहते हैं। इनके बीच गांव में स्थित जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। ये गांव में भी आये दिन झगड़ते थे और गांव से आने के दौरान बस में भी इनके बीच बोलचाल हो गई थी। 
सोमवार रात रात नंदी, छोटेलाल, कारू व गौरेलाल साथ बैठकर शराब पी रहे थे। पीने-पिलाने के दौरान ही इन तीनों का नंदी के साथ जमीन को लेकर चल रही रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। इससे नेश में धुत्त आरोपितों ने आवेश में आकर नंदी के सिर में लट्ठ दे मारा, जिससे नंदी वहीं ढेर हो गया।  पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को डिटेन किया, जिन्हें पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।  इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान सुनील बेनिवाल, पांचूराम, कांस्टेबल शंकर लाल व विश्राम आदि शामिल थे।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत