जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सीखें सफलता के ये 7 मंत्र
भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का पर्व इस बार 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण ने अपने जीवनकाल में अनेक ऐसे कार्य किए जिससे लोग आज भी प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने बचपन में ही अपने अन्यायी मामा कंस का वध किया और फिर अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीति कौशल से पांडवों को युद्ध में विजय दिलवाई। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन विभिन्न दुर्लभ प्रसंगों से भरा हुआ है। हर बार वह नए भाव, नई कला और चाल व चमत्कार से समय को अपने पक्ष में कर लेते थे। आइए आज इस शुभ अवसर पर कान्हा के जीवन से ही जानते हैं जीवन में सफलता पाने के क्या हैं असली 7 मंत्र। मित्र की कीमत पहचानना - अपने मजबूत पक्ष को पहचनाना - रणनीति के साथ काम करना - कर्म पर फोकस- दूरदर्शिता - साहस से सफलता की कला - |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें